नवादा में चलती कार में लगी आग, अफरा-तफरी

Digital News
2 Min Read
#image_title

नवादा: नवादा (Nawada) में चलती कार (Car) में शुक्रवार आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।

जब तक दमकल कर्मी (Fire Man) आग पर काबू पाते, कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि कार पर सवार इंजन (Engine) से चिंगारी निकलते देख कर बाहर निकल आए। इससे उनकी जान बच गई।

नवादा में चलती कार में लगी आग, अफरा-तफरी

इंजन में आग लगने की वजह सेव् हुआ हादसा

नवादा जिले में रहने वाले सोनू कुमार कौवाकोल (Kauwakol) जा रहे थे. उसी दौरान कचना मोड़ के निकट यह घटना घटी। सोनू ने बताया कि कार के इंजन में आग लग गई।

इंजन से चिंगारी निकलती देख कार सड़क के किनारे खड़ी कर दी। इसके बाद कार से बाहर निकल आए। इसके बाद लपटों ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

लपटों से घिरा देख उधर से गुजर रहे लोग जहां के तहां खड़े हो गए।हादसे (Accident) की सूचना पर थाना पुलिस व फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

नवादा में चलती कार में लगी आग, अफरा-तफरी

घटना के कुछ समय तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही

बताया जाता है कि सोनू काफी घबरा गए आनन-फानन में कार से कूद कर अपनी जान बचाई है।

वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस वह फायर विभाग (Fire Department) को दिया गया है जहां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई है। लेकिन जब तक पूरी तरह कार जलकर खाक हो गया है।

जलती कार काफी समय तक सड़क के किनारे पर धू धूकर जलती रही. इससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहन भी भयाक्रांत (Horrified) हो गए. घटना के कुछ समय तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. चलती कार में आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है.

Share This Article