हजारीबाग: Hazaribagh के राजू लाइन होटल (Raju Line Hotel) के पास जीटी रोड (GT Road) किनारे खड़े एक मालवाहक ट्रक (संख्या-पीबी 10 एफएफ-5184) में सोमवार दोपहर अचानक आग (Fire) लग गई।
स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों (Fire Brigade) एवं बरही पुलिस (Barhi Police) को सूचना दी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में लाखों रुपये का रेडीमेड कपड़ा एवं गर्म कपड़ा (Readymade and Warm Garments) जलकर नष्ट हो गया।
केमिकल के कारण आग लगने की संभावना
बताया जाता है कि ट्रक (Truck) में जब आग लगी उस वक्त चालक (Driver) और खलासी राजू लाइन होटल में भोजन कर विश्राम कर रहे थे। ट्रक में रेडीमेड कपड़े व स्वेटर लदे थे।
साथ ही इंडस्ट्रीज में काम आने वाला सरफेस मेटल ट्रीटमेंट केमिकल (Surface Metal Treatment Chemical) से भरे ट्राम लदे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक में लदे केमिकल के कारण आग लगी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।