पटना: Bihar के दरभंगा से नई दिल्ली (Darbhanga to New Delhi) जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) के एक बोगी में शनिवार को आग लग गयी।
सूचना मिलते ही लोक पायलट (Loco Pilot) ने तुरंत ट्रेन रोक दी। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी।
यात्री ट्रेन रुकते ही नीचे उतरने लगे। हालांकि, हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
जांच में पता चला कि बोगी के बाइंडिंग ब्रेक (Binding Break) में आग लगी थी। इस कारण तेज धुंआ उठने लगा।
आग पर काबू पा लिया गया और …
रेलवे के अनुसार आग की घटना को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया है, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
यात्रियों ने भी आग पर नियंत्रण होने के बाद राहत की सांस ली।
बताया गया है कि समस्तीपुर रेलखंड (Samastipur railway section) पर हायाघाट-थलवारा स्टेशन के पास बिहार जनसंपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन (Bihar Jan Sampark Kranti Superfast Train) की स्लीपर क्लास बोगी S2 से धुंआ निकलने लगा।
यात्रियों को लगा की ट्रेन आग लग गयी है। इसकी जानकारी मिलते ही लोक पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
आग पर काबू पा लिया गया और पूरी तरह जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन रवाना हुई।