रांची में बोरवेल की गाड़ी में लगी आग, लाखों रुपए की गाड़ी जलकर राख : देखें Video

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची में बोरवेल की एक गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई।

आग इतनी भयावह थी कि जबतक आग बुझाने की कोशिश होती, गाड़ी जलकर खाक हो गई। यहां सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की लपटें उठनी शुरू हुईं।

गाड़ी में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

 

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी पर तब गाड़ी पूरी तरह से जल गई।

बताया जा रहा है कि बोरिंग गाड़ी में सिलिंडर भी रखा हुआ था। जब आग लगी तो एक के बाद एक कर कई बार ब्लास्ट भी हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिरसा चौक (रेलवे क्रॉसिंग के पास) कठर कोचा के पास कुछ लोगों ने आग की छोटी लपटें देखीं। स्थानीय लोगों ने आवाज लगाकर इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी आग लगने के कारण का पता नही लगा है

Share This Article