न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप शुक्रवार शाम अचानक एक डस्टर वाहन में आग लग गयी। आगलगी की घटना में गाड़ी में सवार लोग बाल बाल बच गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी गांव निवासी तबरेज अंसारी डस्टर गाड़ी (जेएच 01बीए 34 57)से रांची आ रहे थे।
उनके साथ गाड़ी में रजी अहमद, सहजहां अंसारी और जाबिर अंसारी सवार थे।
जैसे ही गाड़ी हरमू चौक के पास पहुंची तो गाड़ी के बोनट के पास से अचानक धुआं निकलने लगा।
धुआ देखकर गाड़ी में सवार सभी लोग भाजपा कार्यालय के समीप उतरे। इसके बाद गाड़ी का बोनट खोलने का कोशिश किया तो वह नहीं खुला।
इसी दौरान गाड़ी में आग लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी फायर ब्रिगेड का एक वाहन मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
बताया जाता है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगा है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है। अगलगी में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।