दुमका में पुराने एसडीओ कार्यालय में लगी आग

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

दुमका: कचहरी परिसर स्थित पुराने एसडीओ कार्यालय में अचानक आग लग गई।

आग की लपटें धीरे-धीरे पूरे कार्यालय को चपेट में ले लिया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड का अग्निशामक वाहन द्वारा आग पर काबू पा लिया है। एसडीओ कार्यालय में रखे पुराने रिकॉर्ड सभी जलकर राख हो गया।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार एसडीओ कार्यालय का बिजली कनेक्शन भी पूर्व से काटा गया है। इसके बावजूद भी आग लगने को लेकर कई तरह की चर्चाएं का बाजार गर्म है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूत्रों की माने तो पूर्व के एसडीओ के गड़बड़ियों को छुपाने को लेकर आग लगाने की साजिश प्रतित हो रहा है।

जिससे पूर्व के एसडीओ पर गड़बड़ियों को लेकर गाज नहीं गिर सके। इसके लिए पिछले वर्शो से साजिश की बू आ रही थी।

यहां बता दें कि नए समाहरणालय भवन निर्माण वर्श 2015-16 में हुआ।

समाहरणालय कंबाईड बिल्डिंग में डीसी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय सहित अन्य विभाग शिफ्ट किया गया।

हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीओ महेश्वर महतो ने बताया कि आग पर काबू पाया जा रहा है। कार्यालय में रखे पुराने चुनाव से संबंधित दस्तावेज जल गई है। किसी प्रकार की महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की सूचना नहीं है।

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article