महाराष्ट्र के नासिक में प्राइवेट बस में लगी आग, 11 की मौत, 38 घायल

News Aroma Media
1 Min Read

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के नासिक में (Nashik of Maharashtra) शनिवार सुबह 4ः40 बजे हुए बस हादसे से (Bus Accident) कोहराम मच गया।

यह हादसा (Accident) नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर होटल मिरची चौक पर हुआ। इस हादसे में (Accident) निजी यात्री बस जलकर राख हो गई।

हादसे में 11 यात्रियों की मौत (Dead) हो गई और 38 लोग घायल हो गए।

CM Eknath Shinde ने हादसे पर (Accident) दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

11 लोगों की झुलसने से मौत

पुलिस के अनुसार यवतमाल के चिंतामणी ट्रैवल्स कि स्लीपर कोच बस मुंबई जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

धुलियां से मुंबई जा रहे एक ट्रक ने नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर स्थित मिरची होटल (Mirchi Hotel) चौराहे पर इस बस को टक्कर मार दी।

हादसे ( Bus Accident) के वक्त बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। हादसे के (Accident) तुरंत बाद बस में आग लग गई।

आग की लपटों में घिरे 11 लोगों की झुलसने (Burns) से मौत हो (Dead) गई।

38 यात्री घायल हो गए। ट्रैवल्स कंपनी के मालिक गुड्डू ने बताया है कि घायलों को (injured) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article