न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के ओवरब्रिज के समीप इनकम टैक्स भवन में शनिवार को आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया।
फायर ब्रिगेड के तीन वाहन मौके पर पहुंचकर घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से अगलगी की आशंका जताई जा रही है।
अगलगी से क्या-क्या नुकसान हुआ है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। भवन के चारों ओर से धुआं निकल रहा था।
भवन के तीसरे तल्ले में आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।