फ्रांस के Lyon शहर की रिहायशी इमारत में आग, 5 बच्चों समेत 10 की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

पेरिस: फ्रांस (France)के लियॉन शहर (Leon) की एक रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग जानलेवा (Deadly) बन गयी।

आग की चपेट में आकर पांच बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गयी। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के लियॉन शहर के वाउलक्स- एन- वेलिन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक रिहायशी इमारत में अचानक तेज आग लग गयी। उक्त इमारत सात मंजिलों की है।

Fire in residential building of Lyon city

आग की लपटें काफी दूर-दूर तक देखी गयीं। आग बुझाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी गयी किन्तु जब अग्निशमन दल पहुंचता, वहां स्थिति भयावह हो चुकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आग की चपेट में आकर दस लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं। हादसे की जानकारी देते हुए लियॉन और रोन क्षेत्र के स्थानीय प्राधिकरण की ओर से कहा गया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घटनास्थल पर 170 दमकलकर्मियों की टीम मौजूद है। आग लगने वाली जगह पर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।

Fire in residential building of Lyon city

इमैनुअल मैक्रों दुख जाहिर करते हुए गृह मंत्री से की बात

घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डरमानिन (Gerald Dermanin) ने बताया कि स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले पांच बच्चों की उम्र 15 साल से कम थी।

इनके अलावा पांच अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। कम से कम दस लोग गंभीर अवस्था (Critical Condition)में अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से चार की हालत अत्यधिक गंभीर है।

Fire in residential building of Lyon city

उन्होंने बताया कि इस समय बचाव कार्य पर पूरा जोर है। बचाव कार्य पूरी तरह समाप्त होने के बाद इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron)ने भी घटना पर दुख जाहिर करते हुए गृह मंत्री से बात की है। उन्होंने मामले की जांच कराने के आदेश भी दिए हैं।

Share This Article