हज़ारीबाग: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मासी पीढ़ी के निकट रांची पटना रोड पर सोमवार को रात 7:00 बजे अचानक चलती कार में आग लग गई।
बताया गया कि आरा से रांची जा रही स्विफ्ट कार में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
गाड़ी धूं-धूंकर जल रही थी।
जानकारी के अनुसार आरा निवासी अविनाश कुमार सिंह अपने घर वालों के साथ स्विफ्ट डिजायर पर सवार होकर आरा से रांची जा रहे थे, तभी मासीपीढ़ी के निकट कार के इंजन के पास से धुआं निकलने लगा और लोग वाहन से बाहर निकले।
देखते ही देखते पूरी कार में आग लग गई। लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
जब तक अग्निशमन की वाहन घटनास्थल पहुंची वहां कार जलकर राख हो चुकी थी।