कोडरमा स्टेशन पर चलती मालगाड़ी के पहिए में लगी आग

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) के प्लेटफार्म नंबर 4 से गुजर रही मालगाड़ी के पहिये में अचानक आग (Fire) लग गयी। घटना बुधवार देर रात की है। आनन-फानन में मालगाड़ी को स्टेशन पर ही रोका गया।

घटना की सूचना कोडरमा स्टेशन मास्टर को दी गयी। सूचना पाकर वो घटनास्थल पर पहुंचे। रेल कर्मियों (Railway Workers) ने प्रयास कर आग पर काबू पाया। इसके कारण परिचालन बाधित रहा।

अज्ञात कारणों के कारण पहिये में लगी आग

देर रात तक पैसेंजर और राजधानी ट्रेनें (Passenger and Rajdhani trains) पिछले स्टेशनों पर ही रोकी गईं। मालगाड़ी के पहिये में आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

स्टेशन प्रबंधक एम के महाराज (M K Maharaj) का कहना है कि अज्ञात कारणों के कारण मालगाड़ी के पहिये में आग लगी थी। फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया है।

Share This Article