गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र के मकतपुर में मार्स इंफोसिस्टम और वर्धमान सिस्टेक दुकान में मंगलवार की सुबह भीषण आग (Mars Infosystem and Vardhman Systech Shop Fire) लग गई। घटना सुबह आठ बजे की है। उस समय दोनों दुकानें बंद थीं।
दोनों Showroom के मालिक अमित जैन और राजन जैन ने बताया कि आग Short Circuit से लगी है।
दोनों दुकानों में रखे सभी कम्प्यूटर, उपकरण, कई वाशिंग मशीन, फ्रीज एवं अन्य उपकरण जलकर राख हो गये।
जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन (Fire Fighting) का वाहन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। मौके पर नगर थाना पुलिस भी पहुंची।