रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा सुमन गुप्ता ने मुलाकात की और मुख्यमंत्री को ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का बैच लगाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने अग्निशमन विभाग के कार्यों की सराहना की तथा अग्निकांडों से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक राज्य में ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है।