Short Circuit in Kashi Vishwanath Temple : गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिसर में गर्भगृह के बाहर शिखर के पास झरोखे में अचानक Short Circuit से आग लग गई। इससे परिसर में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह में मंगल आरती खत्म होने के बाद हुई। वहां मौजूद फायर फाइटिंग उपकरणों के जरिए काबू कर लिया गया।
सुबह 4.55 हुई घटना
कुछ देर के लिए भक्तों को गर्भगृह के आसपास से हटाया गया, ताकि किसी घटना से बचा जा सके। घटना के वक्त वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल अंदर दर्शन कर रहे लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने के लिए वहां मौजूद फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल किया गया।
मंदिर के SDM शंभू शरण का कहना है कि सुबह 4.55 पर आग लगने की घटना हुई थी। इसके बाद तत्काल उसे पर काबू पाया गया। किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है। Short Circuit कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।