दीपावली में रांची में 2 घंटे ही जला सकेंगे पटाखे

News Alert

रांची: राजधानी रांची सहित झारखंड में बढ़ते Air Pollution (वायु प्रदूषण) को देखते हुए Jharkhand Pollution Control Board (झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद) ने Ranchi Diwali  में पटाखे जलाने को लेकर समय निर्धारित किया है। इसके लिए गाइडलाइन जारी किये गये हैं।

आप पटाखे 11:55 से 12:30 बजे तक पटाखे फोड़ सकेंगे

गाइडलाइन के अनुसार, Dipawali और गुरुपर्व के दिन रात आठ बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति है। साथ ही लोगों को कम आवाज (125 DBS से कम) वाले पटाखे जलाने को कहा गया है।

छठ पूजा में सुबह छह से आठ बजे तक पटाखे फोड़े जा सकेंगे। इसके अलाव क्रिसमस और नये साल में मध्य रात्रि 11:55 से 12:30 बजे तक आप पटाखे फोड़ सकेंगे।

Jharkhand Pollution Control Board ने एक दिसंबर, 2020 को कोर्ट की ओर जारी आदेश का हवाला देते हुए दिशा-निर्देश जारी किया है।

दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर IPC की धारा 188 एवं वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 31 (ए) एवं अन्य अधिनियमों के तहत उचित कार्रवाई की जायेगी।