Dhanbad News: पुटकी 17 नंबर स्थित STG Outsourcing Company में बीते रात करीब एक बजे फायरिंग (Firing) और बमबाजी (Bombing) की गई।
इस घटना के बाद से कर्मियों में दहशत (Panic) का माहौल है। हालांकि घटना में किसी को कोई हताहत नहीं पहुंची।
कर्मियों ने मामले की सूचना पुटकी थाने में दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर बम को पानी में डाल कर उसे नष्ट कर दिया। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।