जमशेदपुर: मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर लाइन निवासी मिथिलेश सिंह के घर पर संडे की देर रात बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी।
बदमाशों ने उनके घर के बाहर पथराव भी किया। मामले में मिथिलेश सिंह ने उलीडीह पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी बदमाश फरार हो गए।
उलीडीह के प्रभारी थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि मिथिलेश सिंह की ओर से शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन वहां खोखा नहीं मिला और न ही गोली चलाने का कोई प्रमाण मिला है। उन्होंने कहा कि शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
क्या है मामला
बता दें कि मिथिलेश सिंह जमशेपुर कोर्ट में वेंडर हैं। बताया कि रविवार रात 10 बजे वे घर पर थे। अचानक पांच.छह लोग उनके घर के बाहर आए और पथराव करने लगे। उनमें ललित शर्मा और गोलू सिंह शामिल थे। दोनों के पास पिस्टल थी।
ललित शर्मा ने यह कहते हुए हवाई फायरिंग की कि ललित शर्मा अभी जिंदा है। उनका कोई कुछ नहीं कर सकता।
उन्होंने हवाई फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को आता देख सभी फरार हो गए। पड़ोसियों से पूछताछ में भी किसी ने फायरिंग की आवाज नहीं सुनी।