Hazaribagh Crime News: झारखंड के हजारीबाग जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एनटीपीसी (NTPC) के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात शनिवार सुबह 9:30 बजे कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास हुई।
पीठ में गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है।
दफ्तर जाते वक्त घात लगाकर हमला
कुमार गौरव का कार्यालय एनटीपीसी के केरेडारी स्थित पांडू कार्यालय में है। शनिवार सुबह जब वह हजारीबाग से दफ्तर के लिए निकले, तो बीच रास्ते में अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
जिस जगह यह गोलीबारी हुई, वह हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका है। इस इलाके में पहले भी कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के जीएम की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत
NTPC अधिकारी की हत्या के बाद पूरे इलाके में आतंक और दहशत का माहौल है। बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिसके कारण अधिकारियों का यहां आना-जाना लगा रहता है। इस घटना के बाद अब कर्मचारी और अधिकारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पुलिस की छापेमारी जारी
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है और जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।