रोम: इटली (Italy) की राजधानी (Capital) रोम (Rome) के एक बार में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी।
घटना में इटली (Italy) की प्रधानमंत्री (PM) की सहेली सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। चार लोग घायल हो गए। हमलावर बंदूकधारी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।
रोम (Rome) के एक बार में एक अपार्टमेंट (Apartment) के निवासियों की बैठक चल रही थी। इसी दौरान एक बंदूकधारी बार में घुसा और बार का दरवाजा बंद कर दिया।
पुलिस ने 57 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया
वह चिल्लाकर बोला, ‘मैं तुम्हें मार दूंगा’ और फिर गोली चलाना शुरू कर दिया। गोली लगने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उसे बार में ही मौजूद अन्य लोगों ने दबोच लिया था। बाद में पुलिस ने 57 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। उक्त हमलावर का उस अपार्टमेंट (Apartment) के रेजीडेंट्स एसोसिएशन (Residents Association) के साथ कई बार विवाद हुआ था, जिसके निवासियों की बैठक में उसने गोलियां चलाईं।
मेलोनी ने कहा…
मरने वाली तीन महिलाओं में निकोलेटा गोलिसानो (Nicoletta Golisano) इटली (Italy) की प्रधानमंत्री (PM) जियोर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) की सहेली बताई गयी हैं।
मेलोनी (Meloni) ने गोलिसानो (Golisano) की मौत के बाद इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके साथ अपनी तस्वीर साझा कर लिखा, “मेरे लिए वह हमेशा इसी तरह खूबसूरत और खुश रहेंगी।
उनका इस तरह मरना ठीक नहीं है।” मेलोनी ने कहा कि हमलावर ने जिस शूटिंग रेंज (Shooting Range) से हमले में इस्तेमाल की गई बंदूक ली थी, उसे बंद कर दिया गया है।