मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) के पोरसा में जमीनी विवाद (Land Dispute) ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें एक पक्ष की ओर चलाई गई गोली में पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में तनाव है और भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सोहनिया थाना (Sohaniya Police Station) क्षेत्र के लेपा गांव में रंजीत तोमर और राधे तोमर के परिवार के बीच लंबे अरसे से जमीन का विवाद चला आ रहा है।
पूर्व में भी इनके बीच खूनी संघर्ष हो चुका है और कुछ लोग मारे भी जा चुके हैं। उसी के चलते शुक्रवार को भी यहां विवाद हुआ।
भारी पुलिस बल की तैनाती की गई
बताया गया है कि पहले एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला किया गया और फिर गोली चली। जिसके चलते पांच लोगों की मौत हुई है।
गांव में तनाव है और भारी पुलिस बल (Police Force) की तैनाती की गई है। अभी तक पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है।
दो अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई
इस विवाद और गोलीबारी का जो Video सामने आया है उसके मुताबिक पहले विवाद हुआ, डंडों से हमला किया गया और फिर एक ओर से बंदूकें थामें लोगों ने गोलियां दागनी शुरु कर दी।
इसमें छह लोगों को गोली लगी और उनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की उपचार (Remedy) के दौरान मौत हो गई।
घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने Tweet कर कहा, मुरैना जिले में दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या का नृशंस मामला सामने आया है। मैं सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था (Law and Order) के लिए गंभीर चुनौती है। प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि इस विषय में कानून के मुताबिक कार्यवाही की जाए और सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।