बोकारो: नया मोड़ के समीप स्थित गेमन कॉलोनी के पास बुधवार देर रात को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने क्रेन व्यवसायी पंकज राय (Pankaj Rai) पर फायरिंग की। घटना में व्यवसायी सुरक्षित है लेकिन दहशत में है।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी DSP कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।
घटना में शामिल आरोपी
व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि वह नयामोड़ स्थित राजनंदनी होटल (Rajnandani Hotel) से ऑपरेटर और मजदूर के लिए खाना लेकर कार से गेमन कॉलोनी जा रहा था।
इस बीच घात लगाए अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाई। अपराधियों में चंद्रपुरा (Chandrapura) का रहने वाला अंशु उर्फ आशुतोष राय शामिल था। उसके इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले अंशु के पोकलेन (Poklen) का काम किया था, जिसका पेमेंट बकाया था। पंकज ने आरोप लगाया कि पेमेंट को लेकर अंशु से लगातार धमकी मिल रही थी। व्यवसायी ने कहा कि सेक्टर- 12 थाने में शिकायत की थी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।