पुंछ: पुंछ जिले के उप जिला मेंढर के अंतर्गत भाटादूड़ियां के जंगल में सोमवार को एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई। पुंछ और राजौरी में आतंकियों की तलाश में सोमवार को आठवां दिन है।
इस बीच दो बार आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाबलों पर अचानक हमला करके आतंकी घने जंगलों की तरफ भाग रहे हैं।
पिछले दिनों आतंकियों के हमलों में दो जेसीओ सहित नौ जवान शहीद हुए हैं। हालांकि रविवार को सुरक्षाबलों ने भाटादूड़ियां क्षेत्र से मां-बेटे सहित तीन लोगों को आतंकियों की मदद के आरोप में हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मेंढर में भाटादूड़ियां के नाड़ खास जंगल में रविवार को सेना ने भीषण गोलाबारी की। आतंकियों के छिपे होने के संभावित ठिकाने को चिह्नित कर लगभग पांच घंटे गोलीबारी और गोले बरसाए गए लेकिन देर शाम तक आतंकियों का पता नहीं चल पाया।
वहीं मुठभेड़ स्थल का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने भी जायजा लिया। गोलीबारी के चलते पुंछ-राजोरी राष्ट्रीय राजमार्ग खुल नहीं पाया है।