जमशेदपुर: साकची वसंत टॉकीज के पास पार्किंग एरिया में रोकी यादव हत्याकांड में (Rocky Yadav Murder Case) जेल से छूटे बालीगुमा निवासी राजेश सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।
टीएमएच में इलाजरत राजेश सिंह के बयान पर साकची थाना में बालीगुमा निवासी रौकी यादव के भाई दीपक यादव उसके चचेरे भाई संदीप यादव, दोस्त चुन्नू और हर्षिक के खिलाफ साजिश के तहत फायरिंग का आरोप (Accused) लगाते हुए FIR दर्ज किया गया है।
पुलिस बालीगुमा के दो युवकों को हिरासत में (Arrest) लेकर पूछताछ कर रही है।
बेवजह फंसाया जा रहा है
पुलिस को पता चला है कि रॉकी यादव हत्याकांड के (Murder) वर्चस्व को लेकर ही राजेश पर फायरिंग (Firing) हुई है। घटना के तार साकची व मानगो से जुड़े हैं।
पुलिस साकनी के एक दुकानदार के बेटे की तलाश कर रही है। फायरिंग के (Firing) कारणों की जानकारी हो चुकी है, लेकिन आरोपी के (Accuse) पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा करेगी।
दूसरी तरफ FIR दर्ज होने के बाद आरोपी (Accused) दीपक यादव ने एक वीडियो मीडिया को जारी कर बताया कि वह सिवान में है। उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।