Firing at Kudu Bus Stand: लोहरदगा जिले के कुडू बस स्टैंड पर आज सुबह करीब 9 बजे दिनदहाड़े गोलीबारी (Firing) की घटना हुई जिसने इलाके में सनसनी फैल गई।
बस स्टैंड के ठेकेदार संतु पासवान (Santu Paswan) को निशाना बनाकर दो हमलावरों ने फायरिंग की। लेकिन हमलावरों का निशाना चूक गया और गोली हमलावर के साथी के ही सिर में जा लगी।
हमलावरों की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के टाटी गांव निवासी इनामुल अंसारी उर्फ मंगरा और रांची निवासी अपराधी सुभाष जायसवाल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पहली गोली सुभाष जायसवाल ने चलाई थी, जो संतु पासवान के मोबाइल पर जाकर लगी, जिससे उनकी जान बच गई। दूसरी गोली इनामुल ने चलाई, लेकिन वह गलती से सुभाष जायसवाल को ही लग गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने इनामुल अंसारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सुभाष जायसवाल को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पारिवारिक दुश्मनी का मामला
यह मामला पुरानी दुश्मनी से जुड़ा बताया जा रहा है। संतु पासवान के बड़े भाई मंगलू पासवान की पिछले साल फरवरी में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड (Massacre) के आरोपियों को हाल ही में जमानत मिली है। तब से संतु पासवान और उनके परिवार को कोर्ट में गवाही न देने की धमकियां मिल रही थीं।