खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री कार से पहुंचे फिरोजपुर, शहीदों को किया नमन किया

News Aroma Media
2 Min Read

फिरोजपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मौसम खराब होने के कारण कार से फिरोजपुर पहुंचे।

यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी सीमा पर स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की समाधि पर पहुंचे। उन्होंने शहीदों को नमन किया।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी का चार्टर्ड विमान आज बठिण्डा पहुंचा। यहां से फिरोजपुर के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी थी।

मौसम खराब होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। अंततः आनन-फानन में सड़क मार्ग से यात्रा करने की व्यवस्था की गई।

किसान आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब की यह पहली यात्रा है। इस वजह से उनके फिरोजपुर दौरे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए। रैली की सुरक्षा के लिए फिरोजपुर के सभी मार्गों पर 35 किलोमीटर क्षेत्र में नाके लगाए गए।

यह पहला मौका है, जब मंच पर अकाली नेता नहीं रहे। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पार्टी से चुनावी समझौते के चलते मंच पर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

पंजाब में भाजपा के साथ चुनावी सहयोगी अकाली दल संयुक्त के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढीढंसा को भी इस रैली में शामिल होना था परन्तु फिरोजपुर मार्ग के दौरान ही उन्हें अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली, जिसके कारण उन्हें रैली का अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा ।

इस इलाके में जारी बारिश का असर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर भी पड़ा। अमृतसर, फिरोजपुर और कोटकपूरा में किसानों ने भाजपा के काफिले में शामिल वाहनों को रोका।

इस वजह से भाजपा कार्यकर्ता फिरोजपुर रैली में शामिल नहीं हो सके । भाजपा का दावा है कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर करीब 200 बसों को रोका गया।

Share This Article