इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सोमवार को कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए चीन में बनी साइनोफार्मा वैक्सीन की पहला खेप हासिल की।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहयोगी डॉक्टर फैसल सुल्तान ने अपने ट्वीट में कहा, पाकस्तानी वायुसेना (पीएएफ) के विमान से वैक्सीन के 500,000 डोज की पहली खेप चीन से इस्लामाबाद लाई गई।
उन्होंने कहा, इसके लिए चीन का आभार। एनसीओसी और प्रांतों ने कोरोना से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मैं उनके प्रयासों के लिए हमारे फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कर्मचारियों को सलाम करता हूं, उन्हें सबसे पहने वैक्सीन दी जाएगी।
पिछले सप्ताह, उमर ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान अगले सप्ताह शुरू होगा और शुरुआत फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स से की जाएगी।