First Diwali after Ram Lal’s consecration: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस वर्ष पहली दीवाली (Diwali) मनाई जाएगी।
हर बार की तरह इस बार भी दीपोत्सव को बेहद भव्य और खास बनाने की तैयारीयां की जा रही है। इस बार दीप जलाने का एक नया रिकॉर्ड (Record) बनेगा।
बताते चलें जहां पिछले साल लगभग 21 लाख दीये जलाए गए थे। वहीं इस बार 25 लाख दीयों से अयोध्या नगरी को जगमग किया जाएगा।
एक ओर जहां यह उत्सव पहले से ज़्यादा भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी की गई है वहीं दीये जलाने का अपना ही रिकॉर्ड टूटने को है।
इस बार सरयू के तट के साथ सभी घाटों पर 25 लाख दीये जलाकर अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर नया विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाने जा रहे है।
दीपोत्सव को लेकर नोडल अधिकारी की नियुक्ति
बता दे की इस बार के दीपोत्सव की तैयारिया सितंबर महीने से ही शुरू हो जाएंगी।
वही अवध विश्वविद्यालय (Avadh University) ने दीपोत्सव को लेकर नोडल अधिकारी को नियुक्त कर दिया है। प्रोफेसर एसएस मिश्रा है दीपोत्सव के नोडल अधिकारी।
एक तरफ जहां दीयों की जगमगाहट से सरयू के घाट चमक उठेंगे तो वहीं दूसरी ओर उत्सव को और सुंदर बनाने के लिए लगभग 500 जगहों को आकर्षक बोर्ड से सजाया जाएगा।