नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर भवानी देवी की तलवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों के ई-नीलामी में शामिल कर लिया गया है।
तमिलनाडु की रहने वाली भवानी देवी ने अपने खेल करियर की शुरुआत 2003 में की थी। वह तलवारबाजी में आठ बार राष्ट्रीय चैंपियन रही हैं।
ओलंपिक में अपना पहला मुकाबला जीत कर इतिहास रचने वाली भवानी के भारत लौटने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनका स्वागत किये जाने के अवसर पर उन्होंने वह तलवार जिससे अपना मुकाबला जीता था, प्रधानमंत्री को भेंट कर दी।
यह तलवार प्रधानमंत्री मोदी की मिले उपहार और स्मृति चिन्हों के ई-नीलामी में शामिल की गयी है।
इस तलवार को अपना बनाने के लिये 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले pmmementos.gov.in/ पर इ-ऑक्शन में लोग भाग ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले भी प्रधानमंत्री को मिलने वाले उपहारों की नीलामी होती रही है। आखिरी बार साल 2019 में ऐसी नीलामी हुई थी।
पिछली बार नीलामी में सरकार ने 15 करोड़ 13 लाख रुपये हासिल किए थे और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में वह पूरी राशि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने हेतु ‘नमामि गंगे कोष’ में जमा की गयी थी।
इस बार भी नीलामी से मिलने वाली राशि ‘नमामि गंगे कोष’ को प्रदान की जाएगी।