मुंबई: दरअसल, आदिपुरुष का फर्स्ट लुक सामने आने वाला है। इसी के चलते फैंस लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
फिल्म का फर्स्ट लुक 10 अप्रैल को आउट होगा। इसे लेकर ट्विटर पर लगातार आदिपुरुष ट्रेंड कर रहा है। फैंस बेसब्री के साथ फिल्म के फर्स्ट लुक का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म रामायण पर आधारित है।
500 करोड़ रुपये के बिग बजट की यह फिल्म एक साथ हिंदी, तेलुगु , तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म आदिपुरुष में प्रभास ,कृति सेनन और अभिनेता सैफ अली खान लीड रोल में हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग का काम तेजी से चल रहा है।
बीते दिनों इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा मेकर्स ने की थी। फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित होगी। फिल्म में प्रभास राम और सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते नजर आएंगे।
वहीं फिल्म में कृति सेनन सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में इन तीनों के अलावा अभिनेता सनी सिंह भी नजर आएंगे, जो फिल्म में लक्ष्मण के रोल में होगें।
इस फिल्म को थ्री डी में हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब किया जाएगा।
फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।