अजब गज़ब : पहली नज़र में प्यार होना फिर उस प्यार का परवान चढ़ना आपने हमेशा सुना होगा। एक शख्स को पहली नजर में ही एक युवती से प्यार हो गया।
पहली नजर में कोई पसंद आए ये अब एक आम बात हो गई है फिर उससे बात करते हुए दोस्ती को आगे बढ़ाना और फिर शादी कर लेना।
हालांकि कभी-कभी हम बाद में जाकर हम अपने ही फैसले पर विचार करते हैं कि आखिर हमने ऐसा क्यों किया ? हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया।
ब्रिटेन के एक शख्स को एक लड़की से पहले ही नजर वाला प्यार हुआ, ये प्यार धीरे- धीरे परवान चढ़ा और दोनों ने बाद में शादी कर ली। हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद पति के सामने पत्नी का एक ऐसा राज खुलकर सामने आया जिससे उस शख्स की हालत खराब हो गई।
कई पुरुषों से बनाए हैं संबंध
ब्रिटेन के 26 साल के जोश नाम के एक युवक ने 34 साल की एमी क्रिस्टोफर्स के साथ शादी कर ली। दोनों का जीवन काफी खुशहाल बीत रहा था कि तभी जोश को अपनी पत्नी के बारे में पता चला कि वो उसकी पत्नी एमी एक चर्चित पोर्न स्टार (porn star) रह चुकी है।
जब जोश को इसके बारे में पता चला तो पहले तो जोश को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है ? हालांकि बाद में उसे विश्वास हुआ कि सच में उसकी पत्नी बीते समय में एक पोर्न स्टार थी।
एक्स- रेटेड फिल्मों में25 साल की उम्र में पहली बार एक्स रेटेड फिल्म की शूटिंग किया
जोश की पत्नी एमी ने कई एडल्ट फिल्मों में बतौर कलाकार काम किया था। उन फिल्मों के लिए एमी ने एक नए नाम का इस्तेमाल किया था जो ब्रांडी ब्रेवर था। E4 शो में आने से पहले इस नाम के साथ एमी ने कई एडल्ट फिल्में की हैं। बता दें कि एमी ने 25 साल की उम्र में पहली बार एक्स रेटेड फिल्म की शूटिंग की थी।
जोश को है इस बात का मलाल
जब एमी का अतीत सामने आया तो जोश काफी हैरान रह गया था। ऐसे में उसके एक दोस्त ने बताया कि जब जोश को अपनी पत्नी के इस पास्ट के बारे में पता तो चला उसने कहा कि वह ये सब पहले जानने से से चूक गया।
जिसका उसे मलाल है। हालांकि अब उसके दोस्त का कहना है कि जोश का मानना है कि सभी का एक अतीत होता है।
दोनों में हो रहे हैं झगड़े
एमी की दोस्त ने कहा कि ये कोई उस तरह की बात नहीं है जिनको आप अपने नए साथी के साथ शेयर करत हैं।हालांकि अब दोनों के रिश्ते में धीरे- धीरे खटास आने लग ही।
आपको बता दें कि शुरुआती दिनों को लेकर एमी ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब वह जोश के साथ मिली तो उन्हें ऐसा लगा कि वो चांद पर हैं।अब एक ही फ्लैट में रहने के बाद दोनों में झगड़े भी हो रहे हैं।
एमी का अतीत दोस्त ने कहा- एमी का अतीत था जो अब पीछे छूट चुका हैजो अब पीछे छूट चुका है
एमी के पास्ट के बाहर आने पर उसकी एक दोस्त ने द सन से बात करते हुए कहा कि एमी को हर दिन ये डर सता रहा था कि जब उसके पति को उसके इस पास्ट यानी कि एक्स रेटेड भूमिकाओं के बारे में पता चलेगा तो क्या होगा ? हालांकि आपको बता दें कि एमी की दोस्त का कहना है कि वो एमी का अतीत था जो अब पीछे छूट चुका है।