पहले पति के साथ निकाह, फिर ससुर से हलाला कर शौहर की बन गई ‘मां’, अब देवर… महिला का ‘दर्द’ सून उड़ जाएंगे आपके होश!

फिर से मेरे शौहर ने मुझे छोड़ा, फिर उन्होंने भाई से रिश्ता बनाने को कहा कि मतलब मैं उनकी भाभी बन जाऊं, इस तरह से मेरे साथ मजाक हो रहा है कि कब मैं उनकी मां बन जाऊं, भाभी बन जाऊं, बीवी बन जाऊं

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: Social Media  पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है। इसमें बुर्का पहनी एक महिला निकाह (Nikah) के नाम पर अपने साथ हुई ज्यादती बता रही है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। 2.13 मिनट के वीडियो को Iskcon के प्रवक्ता राधारमण दास ने शेयर किया है।

‘‘कब मैं उनकी मां बन जाऊं, भाभी बन जाऊं और कब बीवी बन जाऊं’’

महिला कहती है, ‘‘पहले मैं अपने शौहर के साथ निकाह होकर गई। उसके बाद मुझे तलाक (Divorce) दिया गया। फिर मेरे ससुर ने मुझसे निकाह किया तो इस हिसाब से मैं अपने शौहर की मां बन गई।

फिर से मेरे शौहर ने मुझे छोड़ा। फिर उन्होंने भाई से रिश्ता बनाने को कहा कि मतलब मैं उनकी भाभी बन जाऊं। इस तरह से मेरे साथ मजाक हो रहा है कि कब मैं उनकी मां बन जाऊं, भाभी बन जाऊं, बीवी बन जाऊं।’’

सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

यह Video कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी चर्चा में रहा था। महिला का नाम सबीना है। उन्होंने मीडिया को पूरी घटना बताते हुए कहा था, ‘‘मेरी शादी 2009 में हुई थी।

उन लोगों ने यह बहाना किया कि मुझे दो साल तक औलाद नहीं हुई और मेरे शौहर (Husband) ने मुझे तलाक दे दिया। यह बात घर में रखी गई। फिर मेरे ससुर के साथ मेरा हलाला किया गया। फिर उन्होंने (पति) मेरे साथ निकाह किया। 2017 में पति ने फिर से तलाक दे दिया।’’

- Advertisement -
sikkim-ad

‘‘मैं तो सबके लिए नहीं गई थी वहां?’’

महिला की बात सुनकर आपका दिल बैठ जाएगा। वह आगे बताती हैं, ‘‘मेरे घरवालों ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि भाई से हलाला करो। मैं तो सबके लिए नहीं गई थी वहां? मैं अपने शौहर के साथ रिश्ता कर सकती हूं लेकिन बाप, भाई… सभी के लिए नहीं हूं।

मेरे घरवालों ने एतराज किया तो कहा कि इसे ले जाओ। इसे ऐसे ही बिठाकर नहीं खिलाएंगे। बच्चे नहीं हो रहे, इसे अपने घर ले जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे।’’

मर्दों ने हमें पैर की जूती समझ लिया- पीड़ित महिला

हलाला खत्म करने की मांग करते हुए महिला ने आगे कहा कि हम औरतें कोई मजाक थोड़ी हैं। तमाशा बनाकर रखा हुआ है। हमारी भी इज्जत है। हमारा भी दिल है, हमें भी दर्द होता है। मर्दों ने हमें पैर की जूती समझ रखा है। एक पहनी, एक उतारी। कब तक यह सब चलेगा। इस पर कानून बनना चाहिए।

हलाला जैसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए। इस गंदगी को खत्म हो जाना चाहिए। जब तक औरत की मर्जी न हो, तलाक भी नहीं होना चाहिए। बरेली की सबीना (Sabina) का यह मामला 2018 का है। तब पुलिस ने ससुर पर रेप (Rape) का मामला दर्ज किया था।

निकाह हलाला क्या होता है

मुस्लिम समुदाय में तलाक देने के बाद पति से फिर शादी करने की यह एक प्रक्रिया बताई जाती है। इसमें तलाकशुदा महिला (Divorced Woman) को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी करनी होती है। इसके बाद उसका तलाक होता है और तब वह अपने पति (पुराने) से फिर शादी कर सकती है।

Share This Article