जमशेदपुर: गुड़ाबांदा थाना (Gudbanda Police Station) क्षेत्र अंतर्गत लेदाडिह के सुशील सोरेन पर बहरागोड़ा थाना (Bahragowda Police Station) क्षेत्र की एक युवती ने यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया।
गुड़ाबांदा थाना में दर्ज केस के मुताबिक आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण किया।
और जब वो गर्भवती (Pregnant) हो गई तो उसके साथ मारपीट की और जबरन गर्भपात (Abortion) करा दिया।
थाना प्रभारी प्रिणन कुमार इस केस का अनुसंधान कर रहे हैं। इस संबंध में गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 09/23 धारा 376/313/323/417 भादवि के तहत केस दर्ज किया गया है।