मेदिनीनगर: चैनपुर थाना पुलिस ने चप्पल कारोबारी को गोली ( Slipper trader shooting Palamu) मारने वाले पांच आरोपितों को जयनगरा गांव से गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने देसी कट्टा समेत कई गोली बरामद किए हैं। सभी आरोपित चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
30 सितम्बर को उक्त कारोबारी यशवंत को गोली मारी थी
एसडीपीओ सुजीत कुमार (SDPO Sujit Kumar) के अनुसार गिरफ्तार आरोपित कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार होने वालों में पपु चौधरी, बसंत चौधरी, योगेंद्र चौधरी, रूपेश चौधरी और सुनील चौधरी के नाम शामिल हैं।
SDPO ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने 30 सितम्बर को उक्त कारोबारी यशवंत (Businessman Yashwant) को गोली मारी थी।