गिरिडीह मोबाइल दुकानदार से लूटपाट के मामले में पांच गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले दुकानदार सहाबुद्दीन अंसारी से लूटपाट के मामले में पांच अपराधियों को गिरिडीह के गांवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जिस दुकानदार से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। वे धनवार थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

पुलिस के हत्थे सभी अपराधी गांवा के अलग-अलग गांव के रहने वाले है।

गिरफ्तार अपराधियों में ककमारी गांव निवासी रंजीत कुमार, जीतेन्द्र वर्मा, और रंजीत वर्मा के अलावे शेरुआं गांव निवासी आदित्य कुमार सिंह,कोनी गांव निवासी राहुल कुमार शामिल है।

पुलिस ने अपराधियों के पास से दुकानदार से लूटे गए वीभो कंपनी का मोबाइल के साथ 63 पीस फोल्डर डिस्पले घटना को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल और एक बाईक बरामद किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रविवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि 24 नवंबर को गांवा के दुकानदार शहाबुद्दीन अंसारी से इन अपराधियों ने उस वक्त लूटपाट किया था।

जब शहाबुद्दीन भुक्तभोगी दुकानदार गांवा में मोबाइल समानों की आपूर्ति कर वापस अपने दुकान धनवार लौट रहा था।

इसी दौरान इन अपराधियों ने गोंन्दोडीह-बेन्ड्रो के समीप इन अपराधियों ने ओवरटेक कर शहाबुद्दीन के को हथियार का भय दिखाकर 17 हजार नगद समेत मोाबइल के कई पार्टस और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।

घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी जांच का गठन कर पांचो अपराधियों को दबोचा गया।

Share This Article