दुमका CSP संचालक लूट मामले में पांच गिरफ्तार

पुलिस कर संदिग्घ अपराधियों से लगातार दो दिनों तक अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हलांकि लूट कांड का सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

News Update
2 Min Read

दुमका: पुलिस ने CSP संचालक से बंदूक की नोक पर लूट मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

अपराधियों में बिहार (Bihar) के बेगुसराय (Begusarai) जिले के चंदन कुमार, भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सुमन कुमार उर्फ विकास यादव और भागलपुर जिले के रंजीत पोद्दार उर्फ सुमन, गोड्डा जिले के हलधर यादव और विमोचन यादव है शामिल हैं।

अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस एक बेलोरो लूटे गये कैश 91 हजार नगद, कागजात के अलावा दो देशी कट्टा, पांच पीस जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।

पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई

SDPO जरमुंडी शिवेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि गत सोमवार कोथाना क्षेत्र के बोंडिया CSP संचालक राजेंद्र मांझी से बोलेरो सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने सहेजना मुय पथ पर 1.36 लाख रूपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया थ।

पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। SP अंबर लकड़ा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में तीन थाना के थानेदार सहित 18 सदस्यीय पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस कर संदिग्घ अपराधियों से लगातार दो दिनों तक अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हलांकि लूट कांड का सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Share This Article