खूंटी में अफीम तस्करी मामले में पांच गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: मारंगहादा थाना की पुलिस ने चतरा के अफीम तस्करी के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों के पास से एक लाख 81 हजार 500 रुपये नकद, 1.2 किलोग्राम गीला अफीम, चार मोबाइल और दो बाइक जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में जशवन्त दांगी (40), नियारण टूटी (30), गोगा प्रधान (32), सिनु नाग (35) और कोन्ता मुण्डा (25) शामिल हैं।

बताया गया है कि खूंटी के एसपी को गुप्त सूचना मिली कि चतरा जिले का अफीम का कारोबार करने वाला एक आदमी अफीम खरीदने ग्राम पतराटोली के भण्डरा मोड़ के पास आया हुआ है।

उसे अफीम बेचने के लिए खूंटी क्षेत्र का स्थानीय अफीम कारोबारी आया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना पर एसपी ने अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, खूंटी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर पतरा टोली के भण्डरा मोड़ पर भेजा, जहां से की पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article