कोडरमा में लॉटरी कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार, 1 लाख 98 हजार बरामद

News Alert

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में काफी लंबे समय से चल रहे प्रतिबंधित लॉटरी (Restricted Lottery) के अवैध कारोबार (Illegal Business) के खिलाफ कार्रवाई (Action) करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी (Raid) कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

तिलैया थाना परिसर में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश के बाद तिलैया पुलिस एवं तकनीकी शाखा की टीम ने एक साथ थाना क्षेत्र के नंदी बाबा चौक एवं झंडा के पास छापेमारी (Raid) किया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों  के पास आपत्तिजनक चीजें की बरामद

पुलिस ने नंदी बाबा चौक के पास आयुष कुमार, गौशाला रोड बजरंग चौक निवासी विजय कुमार, निशांत कुमार, झांझरी गली निवासी विजय कुमार जोशी, ताराटांड निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार (Arrest) किया।

पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) अभियुक्तों (Accused) के पास से एक लाख 98 हज़ार 780 रुपये नकदी, 5 रुपये का लॉटरी टिकट 3238 पीस, 10 रुपये का लॉटरी टिकट 629 पीस, 4 पीस कैलकुलेटर, आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज (Documents) एवं 4 पीस एंड्राइड मोबाइल फोन (Android Mobile Phone) बरामद किया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार, सहायक पुलिस निरीक्षक सहदेव यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।