गिरिडीह: सरिया यूको बैंक शाखा में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो और अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में सरिया के पवापुर निवासी मितलाल यादव और रायलाल रोड निवासी सुदेश पासवान है।
पुलिस इन दोनोें को इनके घरों से ही गिरफ्तार करने में सफल रही। दोनों अपराधियों के पास से बैंक से लूटे गए साढ़े सात लाख में से 30 हजार नगद और घटना को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल में लाए गए चाकू को भी बरामद किया है।
बताया जाता है कि 24 घंटे के भीतर बैंक डकैती के मामले पांच अपराधियों को दबोच कर गिरिडीह समेत दो जिले की पुलिस ने उपलब्धि हासिल की है।
जबकि लूटे गए तीन लाख 30 हजार भी बरामद कर लिए गए। वैसे इस मामले में एक और अपराधी पुलिस गिरफत से बाहर है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में गिरफ्तार तीन अपराधियों की निशानदेही पर इन दोनों को दबोचा गया है।
बताया गया कि पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ के क्रम में जो बाते सामने आयी है उसके अनुसार सरिया पुलिस एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के घर पर भी दविश बनायी है।