स्कूल से घर लौट रही नाबालिग से 5 लड़कों ने किया गैंगरेप, 10 लोगों की पुलिस को तलाश!

News Update
2 Min Read

Khunti Gang Rape: खूंटी जिले में स्कूल से घर लौट रही आदिवासी समुदाय की 16 वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रांची को चाईबासा से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के पास मुरहू थाना (Murhu police station) क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर बुधवार को यह घटना हुई।

5 ने उससे बलात्कार किया

खूंटी के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPO) वरुण रजक ने कहा, ”इस घटना के संबंध में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और अपराध में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लियास जाएगा। पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई गई है।’’

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह बुधवार दोपहर को स्कूल से घर लौट रही थी तभी रास्ते में करीब 10 लोग उसे सड़क किनारे झाड़ियों में खींचकर ले गए और उनमें से 5 ने उससे बलात्कार किया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बेहोश हो गई थी और जब उसे होश आया तो वह नग्न थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार (Arrest) करने के लिए उनकी तलाश जारी है।

Share This Article