धनबाद: जिले के स्टील गेट सब्जी मंडी में सोमवार की रात अगलगी में एक के बाद एक 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। मंडी में गैस रिफलिंग की दुकान होने की वजह से 5 सिलेंडर भी फट गए।
फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का फटना माना जा रहा है। शुक्र है इस अगलगी में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
रुक-रुककर होते रहे विस्फोट
आग की चपेट में गैस सिलेंडर के आने की वजह से रुक.रुक कर 5 विस्फोट हुए। इसके बाद फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
पहले तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर पानी खत्म होने पर दो और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। तब आग पर काबू पाया जा सका।
होली के कारण बंद थी मंडी
इस घटना में 30-40 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मंडी में सभी दुकानें झोपड़ीनुमा थीं।
एक.दूसरे से सटी होने की वजह से एक.एक कर 30 दुकानों में आग लग गई।
होली होने की वजह से दुकानें बंद थीं। पर जब आग की लपटें ऊपर उठने लगीं तब लोगों को घटना की जानकारी हुई।