खूंटी: झालसा (JHALSA) रांची के निर्देश के आलोक में व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में पांसीच दिवय स्पेशल मेडिएशन ड्राइव (Special Mediation Drive) का शुभारंभ 12 सितंबर को होगा।
इसका समापन 16 सितंबर को होगा। Mediation Drive के तहत मध्यस्थता केंद्र व्यवहार न्यायालय, खूंटी में मोटर वाहन दुर्घटना एवं चेक बाउंस विवाद संबंधित वादों का सुलह-समझौता कराया जाएगा।
इसके लिए तीन मध्यस्थ धनिक गुड़िया, अनिता वर्मा और गोपाल राम गौंझू को नियुक्त किया गया है। गुरुवार को डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं बीमा कंपनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश (Guidance) जारी किये गये।