न्यूज़ अरोमा दुमका: चाकू का भय दिखाकर प्राईवेट बस पड़ाव के रैन बसेरा में रुके एक यात्री से छीनतई के आरोप में शनिवार को नगर थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपराधियों ने 2 हजार रुपया एवं एक मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।
यात्री ओम प्रकाश सिंह ने नगर थाना पहुंचकर छिनतई करने की शिकायत की।
यात्री की शिकायत पर पुलिस ने संदेह के आधार पर पांच युवकों में चंदन भंडारी, छोटू आलम, मो.इजाज, साहिल अंसारी एवं मुक्कदर अली को हिरासत में लिया है।
पुलिस पांचों युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। घटना शुक्रवार रात की है।
यात्री ओम प्रकाश सिंह (21)गढ़वा जिला के रंका थाना अन्तर्गत जून गांव का रहने वाला है। वह दुमका किसी काम से आया था।
वापस जाने के लिए बस की प्रतिक्षा में प्राईवेट बस पड़ाव के यात्री शेड में बैठा हुआ था।
इसी बीच युवक आया और कहा कि वह बस स्टैंड का कर्मी है।
बस स्टैंड में बैठने के लिए उसे 20 रुपया देना होगा। यात्री अपने पॉकेट से जैसे ही पर्स निकाला कि उक्त युवकों ने हाथ से पर्स एवं मोबाइल को छीन फरार हो गया।
नगर थाना की पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है।