झारखंड में पांच IAS का तबादला, अबु बकर सिद्दीखी को…

Central Desk
2 Min Read

IAS Transfer in Jharkhand: राज्य सरकार ने पांच IAS का तबादला (Transfer) किया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग (Department of Official Language) ने अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार अबु बकर सिद्दीखी पी को फिर से कृषि विभाग (Agriculture Department) की कमान सौंप दी है। पांच मार्च को अबुबकर सिद्दीख पी को खान विभाग का सचिव बनाया गया था। साथ ही JSMDC का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था।

राज्य सरकार ने इस आदेश को विलोपित करते हुए फिर से अबुबकर को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का सचिव के पद पर यथावत बने रहने का आदेश जारी कर दिया है।

इसी प्रकार जितेन्द्र कुमार सिंह उद्योग विभाग के सचिव को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष तथा खान आयुक्त के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

इससे पहले पांच मार्च को जारी आदेश के अनुसार उन्हें कृषि विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। अब राज्य सरकार ने इसे विलोपित कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा पशुपालन निदेशक के पद पर पदस्थापित किरण कुमारी पासी को उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बोकारो के उपायुक्त पद पर पदस्थापित जाधव विजया नारायण राव को क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा, Bokaro प्रक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के निदेशक उत्कर्ष गुप्ता को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Share This Article