देवघर : जिले के पाथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत केन्दुआटांड़ गांव के समीप विगत 23 मार्च को हुए छिनैती मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में गोलू कुमार यादव उर्फ़ रितेश यादव (19), थाना मधुपुर पथलचप्टी और रोहित राय (18), कालीपुर टाउन के अलावा तीन नाबालिग शामिल हैं। इनके पास से लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है।