खूंटी में अफीम की खेती करने के आरोप में पांच को जेल

मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी आरोपितों को अड़की थाना (Adki Police Station) के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र

News Update
1 Min Read

खूंटी: अड़की पुलिस ने अफीम की खेती करने के आरोप में 3 वर्षों से फरार चल रहे पांच आरोपितों गुरु सिंह मुंडा, सिदाम सिंह मुंडा, रामचंद्र मुंडा, सुकू मुंडा तथा कालिया मुंडा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

सभी को NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।सभी आरोपित एक ही गांव कोचा सिंदरी (Kocha Sindri) के रहने वाले हैं।

इन पर पोस्ता की खेती करने का आरोप है। इनके खिलाफ अड़की थाने में 2020 में मामला दर्ज किया गया है और तभी से ये सभी फरार थे।

कथित किसानों की तलाश

पुलिस कार्यालय (Police Office) से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित अफीम की खेती के आरोप में गिरफ्तार इन कथित किसानों की तलाश पिछले 3 साल से की जा रही थी।

मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी आरोपितों को अड़की थाना (Adki Police Station) के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोचा सिंदरी गांव से पकड़ा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी अभियान (Raid Operation) में अड़की थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन, एसआई उत्तम कुमार, SI मनोज तिर्की, एसआई बिरजू प्रसाद, SI अर्जुन कुमार, SI शशि प्रकाश तथा अड़की पुलिस के जवान शामिल थे।

Share This Article