जमशेदपुर के रंगदारी मांगने वाले पांच नाबालिग गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: आदित्यपुर पुलिस (Adityapur Police) ने दिंदली बाजार (Dindli Bazar) के दुकानदारों की लिखित शिकायत के 6 घंटे के भीतर रंगदारी मांगने (Extortion) वाले 5 नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ. सभी से पूछताछ की जा रही है।

दुकानदारो से किया वादा हुआ पूरा

इस गिरफ़्तारी (Arrest) के साथ थाना प्रभारी द्वारा दिंदली बाजार के दुकानदारों से किया गया वादा पूरा हो गया।

बता दें कि शनिवार रात कुछ लोगों ने दिंदली बाजार स्थित प्रेम वस्त्रालय में घुसकर हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की थी।

जिसका विरोध करने पर मारपीट भी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा

घटना से भयभीत दुकानदारों ने रविवार सुबह पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

थाना प्रभारी राजन कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का अस्वाशन दिया और रंगदारो की धरपकड़ में जुट गए थे।

वारदात के चंद घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपने अफसरों के साथ आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की घेराबंदी कर अलग-अलग हिस्सों से पांचो आरोपियों को धर दबोचा और उनकी निशानदेही पर एक धारदार हथियार भी बरामद किया।

फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article