सिमडेगा: जिले में बुधवार को कोरोना के 106 नये मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ट्रनेट जांच मशीन से जिला में 106 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जिसमे सिमडेगा से 34, पाकरटांड़ से पांच, रामगढ से एक, जलडेगा से 24, ओड़िसा से एक, कोलेबिरा से 12, छत्तीसगढ़ से एक, बानो से तीन, गुमला से दो, कुरडेग से 13, बोलबा से पांच, ठेठईटांगर से चार एवं केरसई से एक व्यक्ति शामिल है।
पूर्व के इलाजरत 124 व्यक्ति स्वस्थ हुये है।
सिमडेगा जिला में अबतक कुल 4575 केस पाये गए हैं, जिनमें से 3432 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है।
कुल मृतकों की संख्या-54 है। एक्टिव केस 1088 है।