धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र स्थित बिहार बिल्डिंग के समीप सोमवार को बिजली का 11 हजार वोल्टेज का तार टूट कर नीचे आ गिरा, जिसके सम्पर्क में आकर एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से झरिया के लाइफ लाइन अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पाटलिपुत्र जोड़ाफाटक रेफर कर दिया।
उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पाटलिपुत्र के चिकित्सकों ने उन्हें बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया है। घायलों में दो साल का बच्चा भी है।