पेरिस: फ्रांस (France) में 16 साल से कम आयु के पांच फीसदी बच्चे (करीब 35,000) अनपढ़ हैं।चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक शुक्रवार को फ्रांसीसी दैनिक ल फिगारो ने फ्रेंच जनरल इंस्पेक्शन ऑफ एजुकेशन (IGN) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि 10 में से एक युवा को पढ़ने में समस्या होती है।
रिपोर्ट ने देश में निरक्षरता से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई के अभाव की ओर इशारा किया। ल फिगारो (la figurearo) ने कहा कि शिक्षकों द्वारा दिए गए अलर्ट को अनदेखा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि निरक्षरता शिक्षण विधियों के कारण नहीं है बल्कि सामाजिक मूल, एक संस्कृति, लेखन के साथ संबंध और बोलने में कठिनाई के कारण है।
भाषाविद् और निरक्षरता के विशेषज्ञ एलेन बेंटोलिला ने कहा कि देश की निरक्षरता राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय (Illiteracy National Ministry of Education) की विफलता का कारण है।