धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना के अंतर्गत गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्यमार्ग पर चुनूडीह मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह कार व टेंपो की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए।
बताया गया कि धनबाद से जामताड़ा की ओर जा रही कार ने नारायणपुर करमदाहा की ओर से आ रही एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पांच लोगों को चोटें आई हैं।
टक्कर से ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे मे ऑटो सवार तीन और कार सवार महिला सहित दो लोगों को चोट आई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस सेवा से घायलों को धनबाद पीएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया।
प्रखंड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से ग्रामीणों ने विभिन्न चौकों पर ब्रेकर बनवाने और मुख्य मार्ग के किनारे घुमावदार व तीखे मोड़ पर प्रतीक चिन्ह का लगवाने की मांग की है।